India Vs Australia 3rd ODI: MS Dhoni's magic with gloves stuns Glenn Maxwell| वनइंडिया हिंदी

2019-03-08 134

Jadeja dove full length to his right at the covers to stop the ball hit by Marsh off Kuldeep. He then quickly send the ball towards Dhoni who deflected the ball at the stumps. Maxwell was way out of the crease when this happened and he has to depart for 47. Australia have lost their third wicket now.

ग्लेन मैक्सवेल 47 रन बनाकर आउट हो गए हैं। 258 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। धोनी और जडेजा की फुर्ती ने भारत को ये सफलता दिलाई है, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान रांची पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

#IndiaVsAustralia #3rdODI #MSDhoni #GlennMaxwell